भुवनेश्वर. धान की खरीद में दिक्कतें तथा बकाया सब्सिडी प्रदान करने की मांग को लेकर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से बीजद सांसदों ने सोमवार को मुलाकात की. बीजद के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का एक प्रतिनिधि दल सोमवार को केंद्रीय मंत्री से भेंटकर धान की खरीद को लेकर किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया. सांसदों की बात सुनने के बाद उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार से चर्चा करने का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिदल में सांसद पिनाकी मिश्र सस्मित पात्रा अनुभव पटनायक, सुभाष सिंह उपस्थित थे.
Check Also
ब्रह्मणी नदी पर दूसरा पुल समेत अन्य प्रमुख परियोजनाओं को दी मंजूरी
शहरी क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने में मदद करेगा भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …