-
बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए दिग्गज महिलाओं ने किया रैंप शो
भुवनेश्वर. ओडिशा में हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उक्त बातें राज्य की महिला एवं बाल विकास तथा मिशन शक्ति की मंत्री टुकिनी साहू ने कहीं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य की अन्य कलाओं को पूरी दुनिया में पहचान मिली है, उसी तरह से हथकरघा उद्योग को भी बढ़ावा देने की जरूरत है. वह राजधानी स्थित एक निजी होटल में हथकरघा उद्योग तथा बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं. कार्यक्रम का आयोजन प्रयास संस्था की तरफ से किया गया था. इस अवसर पर डॉ प्रोफेसर प्रशांत कुमार पाटसाणी, प्रियदर्शनी मिश्र, अरुणा मोहंती, इति सामंता, दीप्ति देवी, अर्धेंदु दास ने सभी को सम्मानित किया. कार्यक्रम शुरुआत राष्ट्रगान और बंदे उत्कल जननी के साथ हुई.
इस मौके पर सम्मान प्रदान करने के बाद अतिथि डॉ रोजलीन पाटसाणी ने ओडिशा के हथकरघा के लिए कैसे खड़ा होना चाहिए और इसे दुनिया भर में कैसे बढ़ावा देना चाहिए, इसपर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में परिणीति नामक संस्था की ओर से बुनकरों को दिये जा रहे सहयोग को विडियो के माध्यम दिखाया गया.
कार्यक्रम के दौरान चर्चा-परिचर्चा का सत्र भी आयोजित हुआ. डॉ अव्य रंजन पटनायक, अराता महापात्र और रूपशी वाधवन ने बुनकरों की क्षमता के बारे में प्रकाश डाला. इस सत्र का संचालन डॉ चिदात्मिका खटुआ ने किया. इस सत्र का हिस्सा डॉ लिटिरानी सामंत के साथ-साथ डॉ निधि गर्ग भी थीं. उन्होंने बुनकरों को बढ़ावा देने पर अपनी बात रखी. ओडिशी नृत्यांगना पद्मश्री इलियाना ने बुनकरों में आत्मविश्वास और निरंतरता निर्माण पर प्रकाश डाला. इस मौके पर गायक चंदा मिश्रा, जयश्री ढाल और शस्वत जोशी ने नृत्य प्रस्तुत किए. इस दौरान ओडिशा की प्रख्यात महिलाओं ने तीन राउंड का एक शानदार रैंप वॉक किया गया. इस आयोजन का संयोजन डॉ निधि गर्ग ने किया. कार्यक्रम को भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने समर्थन प्रदान किया था.