-
निधि समर्पण समिति ओडिशा ने राज्य की जनता के प्रति जताया आभार
भुवनेश्वर. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान में ओडिशा के लोगों ने 42 करोड़ से अधिक की निधि समर्पित की है. राज्य के लोगों के सहयोग के लिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति ओडिशा की ओर से राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया है. एक पत्रकार सम्मेलन में समिति के सचिव गोपाल प्रसाद महापात्र ने राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. इस पत्रकार सम्मेलन में इसके बारे में जानकारी देते हुए महापात्र ने कहा कि निधि समर्पण में अभियान में राज्य के कुल 58, 992 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अभियान में 553 साधु-संत भी शामिल हुए. इन कार्यकर्ताओं ने कुल 43,749 गांव के 74,95,799 परिवारों के साथ संपर्क किया. राज्य की जनता ने इस कार्य में संपूर्ण सहयोग करते हुए 42,03,07,066 की राशि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की है. उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ बो रहा है. मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण हेतु गत मकर संक्रांति (14 जनवरी) से माघ पूर्णिमा (27 फरवरी) तक देशभर में अभियान चलाया गया.
इस पत्रकार सम्मेलन में समिति के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य स्वामी जीवनमुक्तानंद पुरी, उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र परिडा व सह सचिव महेश साहू उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

