बालेश्वर. जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सोरो तहसील कार्यालय के पास एक बस के पलटने से 20 यात्री घायल हो गये. चालक के संतुलन खोने से यह हादसा हुआ.
खबरों के मुताबिक, चकड़ोला नामक यात्री बस भुवनेश्वर से बालेश्वर आ रही थी. इस दौरान एक आदमी बस के सामने आ गया और चालक ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण बस पलट गयी और सवार 50 यात्रियों में से 20 घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस और पुलिस वाहनों द्वारा सोरो अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो को बालेश्वर मुख्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, क्योंकि उनकी हालत गंभीर है. उधर, बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस का ड्राइवर बस को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस कारण यह दुर्घटना घटी है. मालूम हो कि आमतौर पर भुवनेश्वर से बालेश्वर एवं कोलकाता जाने वाले सभी बस के ड्राइवर अक्सर तेज रफ्तार से लापरवाह की तरह वाहन चलाते हैं. इस कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं घटती हैं एवं इसका खामियाजा आम मुसाफिरों को भुगतना पड़ता है.