संबलपुर। बलांगीर के भगवती कल्याण मंडप में जिला भाजपा की कार्यकारिणी बैठक हुई। भाजपा के बलांगीर जिला अध्यक्ष शिवाजी महांति की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में प्रदेश के पूर्व मंत्री कनकवर्धन सिंहदेव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक में बलांगीर जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान किए जाने समेत आगामी नगरपालिका एवं पंचायत चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की विजय निश्चित करने संबंधित विषयों पर गंभीर आलोचना की गई। बैठक में धान की अभावी बिक्री एवं लोयर सूकतेल सिंचाइ्र परियोजा के निर्माण हो रही बिलंब पर भी चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बैठक में निंदा प्रस्ताव भी आगत किया गया। बैठक में जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी एंव सदस्य शामिल हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
