संबलपुर। शहर में आतंक का पर्याय बन चूके काला पल्सर गैंग के तीन प्रमुख सदस्यों को टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद किसान (सोनापाली) एवं अनंत पात्र (सोनापाली) बताया गया है। एक अन्य आरोपी नबालग है, इसलिए उसका नाम गुप्त रखा गया है। आरोपियों के पास से सात मोबाईल फोन एवं एक काले रंग का पल्सर बरामद किया गया है। जिला पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों ने पिछले कुछ दिन के अंतराल में लूट एवं राहजनी के अनेकों घटनाओं को अंजाम दिया है। पिछले 28 फरवरी को उन आरोपियों ने मोदीपाड़ा में खड़ी एक महिला के हाथ से मोबाइल झपटा और फरार हो गए। घटना के दिन ही महिला ने टाउन थाना में रपट दर्ज करा दिया। इसके बाद टाउन पुलिस की विशेष टीम छानबीन में जुट गई और घटना के 13 दिन बाद आरोपियों को धर दबोचा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों के नामपर टाउन थाना में तीन और धनुपाली थाना में एक मामला पहले से दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अन्य कई सुराग पुलिस को दिया है, जिसके बलपर पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है, बहुत जल्द गिरोह के कुछ और सदस्यों की गिरफ्तारी संभव है। दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …