संबलपुर। कुचिंडा के खंडोकटा गांव में जंगली सूअर (बराह) दो ग्रामीण जख्मी हो गए हैं। जय नायक एवं सबिता साहू को गंभीर हालत में कुचिंडा सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो के स्वास्थ्य में सुधार की खबर है। जंगली सूअर के गांव में प्रवेश की घटना सार्वजनिक होने के बाद खंडोकटा में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग वन विभाग से सहायता की अपील कर रहे हैं।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/03/photo_14-1-660x330.jpg)