-
नकली वाहन संख्या का मामला उजागर
-
कार मालिक की शिकायत पर आरटीओ जगतसिंहपुर ने दिया जांच का आदेश
संबलपुर। बलांगीर के एलएनएस क्लब में पार्क एक कार का चालान जगतसिंहपुर में काटे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जगतसिंहपुर आरटीओ द्वारा 7000 रूपए का चालान मिलने के बाद कार मालिक अभिषेक पशायत आश्चर्य हो गया और तत्काल जगतसिंहपुर आरटीओ से मामले की जांच का अनुरोध किया है। सीधे शब्दों में यह नकली वाहन नंबर का मामला है। मसलन जगतसिंहपुर पुलिस एवं आरटीओ गंभीरता से इस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार कार मालिक अभिषेक पशायत बलांगीर शहर के टाउन थाना अंतर्गत क्लबपाड़ा का रहनेवाला है। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों के अंतराल में उसने जगतसिंहपुर का दौरा किया ही नहीं है। उसकी कार संख्या ओ डी 03 जी 3999 पिछले कुछ दिनों से बलांगीर के एलएनएस क्लब के पास पार्क है। ऐसे में जब उसे जगतसिंहपुर आरटीओ द्वारा 7 हजार का चालान थमाया गया तो आश्चर्य होना स्वाभाविक था। यहांपर बतातें चले कि एलएनएस क्लब के वाचमैन सुदर्शन पटेल ने भी साफ किया है कि पिदले कुछ दिनों से अभिषेक की स्कॉर्पियों वहां से निकाली ही नहीं गई है। ऐसे में अंदेशा यह जताया जा रहा है कि किसी ने नकली नंबर लगाकर जगतसिंहपुर का दौरा किया और आरटीओ के निशाने पर आ गया। अब खामियाजा अभिषेक को भुगतना पड़ रहा है। मामला सामने आने के बाद आरटीओ जगतसिंहपुर प्रताप किशोर पंडा ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच का आदेश दिया गया है। नकली नंबर लगे उस वाहन को तलाशने हेतु विशेष स्कवायड का काम पर लगाया गया है। अभिषेक पर लगाए गए जुर्माना का वापस लेने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। यहांपर यह बताते चलें कि यातायात पुलिस एवं आरटीओ से पीछा छुड़ाने हेतु इस तरह की कवायद प्रदेश में चल रही है। यदि यातायात पुलिस एवं आरटीओ के अधिकारी सतर्कता से अपनी डियुटी को अंजाम दें तो इस तरह के अपराध को रोका जा सकता है। खबर लिखे जानेतक मामले की जांच जारी थी।