-
प्रदेश सरकार का अहम फैसला
संबलपुर। रविवार को प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए संबलपुर जिला के आदिवासी बहुल इलाकों में तीन और एकलव्य आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा किया। सरकारी घोषणा अनुसार संबलपुर जिले के आदिवासी बहुल इलाके के बच्चों को शिक्षा में निपूणता दिलाने के उद्देश्य से यह महती फैसला लिया गया है। एकलव्य आवासीय विद्यालय संबलपुर जिले के जमनकिरा, बामरा एवं जुजुमुरा ब्लॉक में स्थापित किया जाएगा। जिला वेलफेयर ऑफिसर गीतांशु दास ने बताया कि आदिवासी बच्चों को उत्तम गुणवता की शिक्षा देने के उद्देश्य से इस योजना को कार्यकारी किया जा रहा है। श्री दास ने कहा कि जिले के बामरा एवं जमनकिरा में आवासीय विद्यालय के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया है, जबकि जुजुमुरा में विद्यालय के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है। आगामी तीन साल के अंदर तीनों एकलव्य आवासीय विद्यालयों में पढ़ाई का काम आरंभ कर दिया है। श्री दास ने बताया कि संबलपुर जिले के कुचिंडा ब्लॉक में एक एकलव्य आवासीय स्कूल पहले से ही बच्चों के भविष्य का निखारने का काम कर रहा है। स्कूलों की संख्या में इजाफा होने से रिमोर्ट इलाके में बसबास कर रहे बच्चों को शिक्षा की ओर सहूलियत हो जाएगा। संबलपुर के सचेतन नागरिकों ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का तहेदिल से स्वागत किया है।