Home / Odisha / राजधानी में संगीत निदेशक हत्या मामले में 13 साल बाद पुलिस के हत्थे लगा पांचवां अभियुक्त

राजधानी में संगीत निदेशक हत्या मामले में 13 साल बाद पुलिस के हत्थे लगा पांचवां अभियुक्त

भुवनेश्वर. मंचेश्वर इलाके में संगीत निदेशक सुमन्त महांति हत्या मामले में 13 साल के बाद अभियुक्त को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्रमादित्य जेना है. रविवार को पत्रकार सम्मेलन के जरिए कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है.जानकारी के मुताबिक वर्ष 2008 में मंचेश्वर इलाके में यह हत्याकांड घटना हुई थी. संगीत निदेशक सुमन्त महांति की 10 अक्टूबर 2008 को हत्या कर दी गई थी. चकेईसयानी के पास रास्ते के किनारे कार के अन्दर सुमन्त का शव मिला था.उस समय मुख्य अभियुक्त के साथ 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आज इस मामले में पांचवें अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूर्व दुश्मनी को लेकर यह हत्याकांड होने की जानकारी पुलिस कमिश्नर सौमेन्द्र प्रियदर्शी ने दी है. पांचवां अभियुक्त लिटुआ उर्फ विक्रमादित्य जेना है. इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुनील को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तर कर लिया था. सुनील ने ही पूर्व दुश्मनी को लेकर सुमन्त की हत्या की थी. सुनील की मदद विक्रमादित्य एवं अन्य अभियुक्तों ने की थी.
जानकारी के मुताबिक पुराने अभियुक्तों को पकड़ने के अभियान में विक्रमादित्य जेना गिरफ्तार हुआ है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस हत्याकांड के बाद से विक्रमादित्य पुणे चला गया था. पुणे में जिम ट्रेन के तौर पर यह काम करता था और मंचेश्वर में मौजूद अपनी बीमार मां के साथ संपर्क में था. इस संदर्भ में जानने के बाद भुवनेश्वर स्पेशल स्क्वार्ड ने उसे मंचेश्वर इलाके से गिरफ्तार किया है.गौरतलब है कि वर्ष 2008 में कालेज में पढ़ाई के समय मुख्य अभियुक्त का सीनियर सुमन्त था. किसी बात को लेकर सुमन्त ने कालेज में सुनील की शिकायत कर दी थी जिससे सुनील को कालेज से बहिष्कृत कर दिया गया था. इसी का प्रतिषोध लेने के लिए योजनावद्ध तरीके से उसे संगीत निर्देशन देने के लिए बुलाकर सुमन्त की हत्या कर दिए थे और शव को कार में रखकर फरार हो गए थे.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *