भुवनेश्वर । मध्यप्रदेश के बांधबगढ़ जंगल से लाये गये बाघिन सुंदरी को ओडिशा से वापस ले जाने के लिए राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है। चीफ वाइल्ड लाइव वार्डेन हरिशंकर उपाध्याय ने यह जानकारी दी। उन्हंने बताया कि एनीटीसीए के निर्देश के बाद यह पत्र लिखकर मध्य प्रदेश सरकार को बाघिन को ले जाने के लिए अनुरोध किया गया है। अब किसी भी समय मध्य प्रदेश सरकार बाघिन को कान्हा टाइगर प्रोजेक्ट में ले सकती है। 2018 में बाघिन सुंदरी को मध्य प्रदेश से लाया गया था और ओडिशा के सातकोशिया इलाके में छोड़ा गया था, लेकिन अब एनटीसीए का कहना है कि उसे रखने में एसओपी का अनुपालन नहीं किया गया है और इस कारण बाघिन अपनी जंगली प्रवृत्ति खो रही है। इसके बाद राज्य सरकार ने बाघिन को वापस लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है।
Check Also
उत्कल बिल्डर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी चौथे दिन भी जारी
अब तक की छापेमारी में विभाग ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
