-
वाशिंग लाइन खड़ी ट्रेन से मिले मनी पर्श को सही व्यक्ति को किया हस्तांतरित
-
मनी पर्श में थे नकद 42600 रुपये व कागजात
-
झारखंड प्रदेश के बोकारो जिला, सेक्टर 12 थाना अन्तर्गत सतनपुर से अपने परिवार के साथ पुरी घुमने आए थे यात्री सतन कुमार परिड़ा
भुवनेश्वर. पुरी आरपीएफ ने ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है. वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन से बरामद झारखंड से पुरी घुमने आए एक पर्यटक यात्री के मनी पर्श को उसके हवाला कर दिया है. मनी पर्श में नकद 42600 रुपया, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार, कार्ड आदि सुरक्षित उस व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया जिसका वह था. पुरी आरपीएफ थाना अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने इसे आरपीएफ स्टाफ के ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए अपने पूरे स्टाफ को बधाई दी है.
जानकारी के मुताबिक घटना 13 मार्च की है. झारखंड प्रदेश के बोकारो जिला के सेक्टर-12 थाना अन्तर्गत सतनपुर के विश्वजीत कुमार परिडा नामक एक व्यक्ति पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से अपने परिवार के साथ पुरी घुमने आया था. ट्रेन से उतरते समय परिड़ा का मनी पर्श ट्रेन में ही गिर गया. परिड़ा को इसकी भनक तक नहीं लगी और स्टेशन से बाहर निकल आए. चुकी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का पुरी स्टेशन आखिरी पड़ाव था, ऐसे में यहां से यात्रियों के उतर जाने के बाद ट्रेन वाशिंग लाइन में चली गई. पर्श गायब हो जाने की घटना से अनजान परिड़ा अपने परिवार के साथ होटल पहुंच गए और होटल में सामान रखने के बाद पुरी समुद्र के किनारे आ गए. समुद्र के किनारे पहुंचने के बाद जब वह अपना मनी पर्श निकाले तो पाकेट से उनका मनी पर्श गायब था. उन्हें लगा कि मनी पर्श शायद होटल में छुट गया होगा. इसके बाद तुरन्त वह होटल पहुंचे, मगर पर्श होटल में भी नहीं था. इसके बाद वह तुरन्त पुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ सिटी महेश कुमार नायक को मनी पर्स और अन्य दस्तावेजों के गायब होने की जानकारी दी. बताया कि आज सुबह लगभग 5 बजे वह पुरी से ट्रेन नंबर 0802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर अपने परिवार के साथ पीएनआर नंबर 241-6130535, कोच नंबर एस वन सीट नंबर 41-44 से यहां पहुंचे हैं और होटल जाने के बाद हमें पता चला है कि हमारा पर्श गायब हो गया है.
इसके बाद नायक ने आन ड्यूटी अधिकारी एसआई प्रशांत कुमार सेठी को मामला हस्तांतरित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज जांच से जब कुछ पता नहीं चला तो ट्रेन नंबर.02802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की जांच की गई जो बंद हालत में रखरखाव के लिए वाशिंग लाइन में खड़ी थी. आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन की जांच में पर्श को सीट से पाया और उसे वापस कर दिया. आरपीएफ स्टाफ के इस ईमानदारी के लिए पुरी आरपीएफ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने सराहना की है. उन्होंने कहा है कि वास्तव में यह ईमानदारी और स्टाफ के समर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण है.