कटक. जिले के नियाली थाना अंतर्गत नियाली-नखरा 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के चंद्रमौली चौक के पास लुटेरे एक लूट की वारदात को अंजाम दिए हैं. एक व्यापारी से साढ़े 4 लाख रुपए और मोबाइल फोन दिखाकर ले उड़े लुटेरे. इस संबंध में नियाली थाने में लिखित आरोप लाए जाने के बाद पुलिस की ओर से घटने की छानबीन शुरू हुई है.
थाने में लाए गए आरोप के मुताबिक, आलू, प्याज का व्यापार करने वाले पुरी जिला नयाहट सिंगपानिया गांव के व्यापारी केदारनाथ साहू (56 साल) एक किराये की बोलेरो गाड़ी में व्यापारियों का वकैया रकम चुकाने के लिए भुवनेश्वर जा रहे थे. उस वक़्त उनके पास 4 लाख 50 हजार रुपया कैस मौजूद था. अपराह्न करीब 4 बजे नयाहाट से चारीचौक-नियाली रास्ते में जाते समय चंद्रमौली चौक के पास अचानक तीन लुटेरे एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल में आ धमके. गाड़ी के ड्राइवर को रोका. उसके बाद वह लुटेरे केदारनाथ को बंदूक दिखाकर गाड़ी की सीट के नीचे बैग में रखे रुपए को छीन कर तेजी से फरार हो गए. तेलीपटना माधव रास्ते पर तेजी से जाने से पहले लुटेरे केदारनाथ के मोबाइल फोन को भी छीन लिए. इस संबंध में नियाली थाने में केदारनाथ आरोप लाने के पश्चात मौके पर पहुंचकर नियाली थाना पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई. लेकिन लुटेरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.