-
मरीज पर पंखा गिरने की घटना की होगी जांच, ठोस कदम उठाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिया राज्य स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया
कटक. कटक बड़ा मेडिकल में एक बुजुर्ग महिला मरीज के ऊपर सीलिंग पंखा गिर जाने की घटना को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में आयोग के समक्ष आने वाले आरोप पर सुनवाई करते हुए राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सचिव को ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किया है. निर्देश के मुताबिक आगामी 8 सप्ताह के अंदर इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव को उपयुक्त कदम उठाना है. उन्होंने क्या ठोस कदम उठाया है उस संबंध में भी स्वास्थ्य सचिव की ओर से आयोग में आरोप लाने वाले व्यक्ति और पीड़िता को अवगत कराया जाना है, यह निर्देश भी जारी किया है आयोग ने. हिमांशु शेखर नायक के आरोप पत्र पर सुनवाई करते हुए आयोग ने यह निर्देश दिया है.
विदित है कि, एससीबी मेडिकल सर्जरी विभाग बर्न वार्ड में बेड की कमी के चलते नीचे चटाई पर इलाज करवाने वाली जाजपुर की 78वर्षीय पार्वती दास के ऊपर एक सीलिंग पंखा अचानक गिर पड़ा. इसके चलते उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. इस घटना में दूसरे मरीज भी सामान्य तौर पर घायल हुए. घटना के संबंध में मेडिकल के अधीक्षक के पास पीड़ित महिला के बेटे प्रशांत दास ने आरोप लाए थे. यहां तक कि पुलिस के पास भी पीड़ित महिला के परिवार वाले आरोप लाए थे, मगर कोई लाभ नहीं हुआ. इससे पहले भी एससीबी मेडिकल में इस तरह की घटना कई बार घट चुकी है. मरीजों के ऊपर पंखा गिरने की घटना को लेकर अतीत में कई बार चर्चा भी हुई है. हर बार समस्या का हल के लिए मेडिकल के अधिकारी निर्देश देकर चुप बैठ जाते हैं. लेकिन इस तरह की घटना का किसी भी तरह का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है. इसके चलते एससीबी में आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों के बीच खासा असंतोष फैल रहा है. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ित मरीजों को मदद पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास हिमांशु शेखर नायक ने आवेदन किए थे.