सुधाकर कुमार शाही, कटक
एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रविवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह आग सीटी स्कैन रीजनल में लगी थी. आग की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और अस्पताल में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स (शिशु भवन) में आग लगी थी. यहां भी आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. घटना के तुरंत बाद ही आग पर काबू पा लिया गया था. शिशु भवन अस्पताल में संपत्ति को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, कुछ बिजली के तार आग में जल गए. विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई एसएनसीयू वार्ड के पास एक इलेक्ट्रिक बोर्ड में स्पार्किंग हुई थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
