टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सोमेश उपाध्याय के रवैए से टिटिलागढ़ के पत्रकारों में नाराजगी का माहौल है। नाराज पत्रकारों का कहना है कि श्री उपाध्याय ने जब से शहर में डियुटी ज्वाइन किया है, तबसे से ही पत्रकारों को डराने का प्रयास कर रहे हैं। उनके इस व्यवहार से तंग आकर पत्रकारों ने टिटिलागढ़ नगरपालिका कार्यालय के समक्ष धरना दिया और उपजिलाधीश से अपने व्यवहार में तब्दिली लाने की मांग की। आंदोलन में अशोक त्रिपाठी, संजय बेहेरा, मानस महांति, शरत मिश्र, जगदीश जैन, सत्यव्रत पंडा, अंकुर अग्रवाल, गौरव दर्जी, सुधीर साहू, संजय नायक एवं सुनील आचार्य समेत अन्य लोग शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …