संबलपुर। रेढ़ाखोल पुलिस ने स्थानीय साधूमुंडा चौक में छापामारकर अवैध कोयला से लदी पांच ट्रेलर जब्त किया है। पुलिस को देखकर उन ट्रेलरों के चालक एवं हेल्पर फरार हो गए। रेढ़ाखोल पुलिस का कहना है कि कोयला कहां से लोड हुआ और कहां जा रहा था, इसकी गहन जांच की जा रही है। जांच समाप्त होने के बाद मामले को उजागर किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
