संबलपुर। रेढ़ाखोल पुलिस ने स्थानीय साधूमुंडा चौक में छापामारकर अवैध कोयला से लदी पांच ट्रेलर जब्त किया है। पुलिस को देखकर उन ट्रेलरों के चालक एवं हेल्पर फरार हो गए। रेढ़ाखोल पुलिस का कहना है कि कोयला कहां से लोड हुआ और कहां जा रहा था, इसकी गहन जांच की जा रही है। जांच समाप्त होने के बाद मामले को उजागर किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …