अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
भारतीय पर्यटन विभाग, भुवनेश्वर की सहायक निदेशिक रश्मि सोनिया तिर्की के नेतृत्व में तथा जेपी दास की उपस्थिति में कोविद-19 के समस्त एहतियातों का पालन करते हुए भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ किया गया. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्मस्थली कटक के उनके पैतृक शहर तथा नेताजी म्यूजियम से एक हेरीटेज वाक निकाला गया, जिसमें कुल लगभग 50 स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. अवसर पर बच्चों को भारत की आजादी में नेताजी के अभूतपूर्व योगदानों को भी समझाया और बताया गया. आयोजन के उपरांत बच्चे काफी उत्साहित नजर आये और कुछ बच्चों ने यह भी बताया कि उनको नेताजी के विषय में पहली बार इतना कुछ जानने का मौका भारतीय पर्यटन विभाग, भुवनेश्वर के सहयोग से मिला है, जो उनके भावी जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा.