भुवनेश्वर. राजधानी में कल अनुज टाइम्स स्क्वायर मॉल का लोकार्पण किया गया. उत्कल बिल्डर्स के चेयरमैन सुभाष भुरा, उनके बड़े भाई प्रकाश भुरा, अंजना भुरा तथा भुवनेश्वर के पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्र की उपस्थिति में उत्कल बिल्डर्स के निदेशक अनुज भुरा ने अनुज टाइम्स स्क्वायर मॉल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मॉल में मालावार स्वर्ण आभूषण शोरुम तथा ब्लैकबेरी के नये शोरुम का भी लोकार्पण हुआ.
इस अवसर पर विशिष्ट समाजसेवी मनसुख सेठिया समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस दौरान भुरा ने इस मॉल के निर्माण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां व्यापारियों को एक बेहतर माहौल प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस मॉल यहां सभी साथियों को बेहतर माहौल प्राप्त होगा तथा अपनी ख्याति को हासिल करेगा. इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मनसुख सेठिया ने अनुज भुरा को पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी.