भुवनेश्वर. किसानों से धान की खरीद ना होने को लेकर विधानसभा में हंगामे के कारण शुक्रवार को प्रश्नकाल का कार्यक्रम नहीं हो सका. विपक्षी भाजपा व कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया जिसके कारण विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र ने सदन को 10:30 से 11:30 तक स्थगित करने की घोषणा की.
विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण शुक्रवार से प्रारंभ हुआ. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10: 30 पर सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने मात्र ही भाजपा व कांग्रेस के विधायक सदन के बीच में आ गए और किसानों से धान ना खरीदे जाने का मामले को लेकर नारेबाजी की. विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अपनी सीट पर जाकर सदन की कार्यवाही में सहयोग करने का अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माने और अपनी नारेबाजी जारी रखी. इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 11:30 तक स्थगित करने की घोषणा की.