-
राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए उठाये गये कदमों की अतिरक्त मुख्य सचिव ने की घोषणा
-
हर दिन एक लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य – प्रदीप्त
-
नालको ने कोरोना टीका ले जाने के लिए रेफ्रीजरेटर युक्त ट्रक प्रदान किया
भुवनेश्वर। राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए सरकार ने सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पांच राज्यों से आने को लेकर कड़े प्रावधानों की घोषणा की है। इसके तहत इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी अनिवार्य होगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
साप्ताहिक समीक्षा के बाद यह जानकारी आज यहां मीडिया को देते हुए राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र ने कहा कि ओडिशा में कोरोना के हालात नियंत्रण में है, लेकिन हम नहीं चाहते की बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से हालाब बेकाबू हो। इसलिए पांच राज्यों से आने वाले लोगों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जा रही है। इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के नाम टॉप लिस्ट पर हैं। इसके अलावा अन्य दो संक्रमित राज्यों की विश्लेषण के बाद नाम की घोषणा की जायेगी। हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन सूत्रों ने कहा कि देश में टॉप-5 संक्रमित राज्यों से आने पर यह प्रतिबंध होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि हवाई अड्डे पर नियमित जांच की जा रही है। यात्री आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट अपने साथ लेकर आ रहे हैं। अन्य राज्यों से ट्रेन के जरिये आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। ट्रेन से आने वाले लोगों में यदि लक्षण दिखा तो उनकी भी आरटी-पीसीआर जांच की जायेगी। यदि रिपोर्ट पाजिटिव आयी तो उनके साथ कोरोना नियमों के तहत व्यवहार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ओडिशा टीका देने के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। 90 फीसदी से अधिक स्वास्थकर्मी और व्यस्क लोगों का टीकाकरण चल रहा है। दैनिक एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 15 मई तक 46 लाख व्यस्क लोग तथा दो लाख एकाधिक बीमारी से पीड़ित लोगों का टीकाकरण कार्य संपन्न हो जायेगा। इसी लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है। व्यस्क लोगों को टीका देने में हम बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नालको ने कोरोना टीका को ले जाने के लिए रेफ्रीजरेटर युक्त ट्रक प्रदान किया है। इससे कोरोना टीका को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सुविधा होगी।