-
हर हर महादेव से गूंज उठा कटक शहर
-
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस प्रशासन की पहली नजर
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
भाईचारा एवं संस्कृति नगरी कटक में महाशिवरात्रि गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन के बीच मनायी गयी. शहर के कई मंदिरों को फूलों से सजाया गया था. प्रातः सुबह 6 बजे से ही भक्तों का ताता मंदिरों में लगा रहा. शहर के विभिन्न जगहों पर मौजूद शिवालयों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर ट्रस्ट एवं प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की गई थी, लेकिन सभी श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन पालन करने के लिए हिदायत दी गई.
श्रद्धालु कतार में आए और सामाजिक दूरी के तहत मास्क पहनकर मंदिर के अंदर दाखिल हुए और प्रभु भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर वापस घर लौटे. हालांकि कुछ जगहों पर कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज भी किए जाने का दृश्य देखने को मिला. शहर के विभिन्न जगहों पर हर साल आयोजन की जाने वाली भजन कार्यक्रम और दूसरे तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम को इस साल बंद रखा गया है. इन कार्यक्रमों के लिए प्रशासन की ओर से इजाजत नहीं दी गई.
इन तमाम पाबंदियों के बीच काफी सारा श्रद्धालु घर पर रहते हुए उपवास किए और प्रभु भोलेनाथ का आराधना किए हैं. कटक जिले का प्रमुख शिवालय धवलेश्वर में 144 धारा लागू किया गया. जिसके चलते श्रद्धालु वहां नजर नहीं आए, लेकिन मंदिर में भोलेनाथ जी की तमाम पूजा विधि गुरुवार की सुबह से देर रात तक नियमित रूप से पंडितों के द्वारा जारी रही. बक्सी बाजार स्थित अमरेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. कटक जिला परमहंस शिवालय, नाराज में मौजूद सिद्धेश्वर शिवालय में भी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन की ओर से कई ठोस कदम उठाया गया था. महाशिवरात्रि के चलते शहर के तमाम जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को कमिश्नरेट पुलिस की ओर से चौकन्ना की गई थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



