भुवनेश्वर – रायगड़ा जिले में ड्यूटी में जाने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान के लापता होने की सूचना है। लापता होने वाले जवान का नाम धरम देव है तथा वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इस संबंध में थाने में शिकायत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 29 दिसंबर को रायगड़ा जिले में चइती उत्सव में धरम देव की ड्यूटी थी। ड्यूटी पर जाने के बाद वहां से वह नहीं लौटे। इस संबंध में उनके परिवार के लोगों द्वारा रायगड़ा थाने में लिखित में शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
