भुवनेश्वर – छत्रपुर के पूर्व विधायक दैतारी बेहेरा का बीती रात ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में निधन हो गय़ा है। वह 85 वर्ष के थे। वह 1990 से 1995 तक छत्रपुर से विधायक थे। उन्हें गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन पर मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री बेहेरा ने स्थानीय इलाके में जो विकास के कार्य किया है उससे वह सदा स्मरणीय रहेंगे। श्री पटनायक ने उनकी आत्मा की सदगति की कामना करने के साथ साथ शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उधर, श्री परिवार के लोगों ने उनकी चिकित्सा में लापरबाही बरतने का आयोर लगाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आईसीयू की व्यवस्था नहीं की । इस कारण उनकी मौत हो गई है।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …