भुवनेश्वर. राज्य के जंगलों में लगी आग अब नियंत्रण में है. यह जानकारी ओडिशा सरकार की ओर से फॉरेस्ट फायर पर गठित टास्क फोर्स के प्रमुख संदीप त्रिपाठी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है.
त्रिपाठी ने बताया कि पूरे राज्य में बुधवार को 497 केंद्रों पर आग लगी है, जबकि गुरुवार को यह संख्या बढ़कर 597 हो गयी है. पूरे राज्य में कुल 1048 केंद्र एफएसआई उपग्रह आधारित दर्ज किए थे. सिमिलिपाल में पिछले दो दिनों के लिए 26/24 प्वाइंट आग लगी थी, जिसमें केवल अब पांच फायर प्वाइंट की रिपोर्टिंग थी. जंगल की आग पूरी तरह से सिमिलिपाल और राज्यभर में नियंत्रित है.
उन्होंने कहा कि सिमिलिपाल में बारिश हुई है. अब आग और व्यापक रूप से फैल नहीं सकती. आईएमडी भुवनेश्वर ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में अगले तीन दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इससे जंगल की आग पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे और जनशक्ति में बड़े पैमाने पर स्केलिंग-अप किया गया है, क्योंकि लीफ ब्लोअर की संख्या दोगुनी हो गई थी. 1000 से अधिक फायर वॉचर तैनात किए गए थे. इसके अलावा, पीआरआई और ओड्राफ टीमों को अधिक संख्या में तैनात किया गया था. ओड्राफ की आठ टीमों को कार्रवाई में लगाया गया है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए समर्थन ने वन विभाग को जंगल की आग से निपटने के लिए मदद की मात्रा बढ़ाई है. इससे काफी तेजी से आग पर नियंत्रण पाया जा सका.
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम ने सिमिलिपाल का दौरा किया है. आग की स्थिति का आकलन करने के बाद टीम के साथ चर्चा करेंगे.
वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से हम आम जनता से अपील करते हैं कि वे वन विभाग और अन्य कर्मियों के साथ सहयोग करें, जो अपने मिशन पर हैं.