Home / Odisha / राजधानी भुवनेश्वर में महाशिवरात्रि को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

राजधानी भुवनेश्वर में महाशिवरात्रि को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने महाशिवरात्रि को लेकर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार 11 मार्च को भुवनेश्वर लिंगराज मंदिर में महाशिवरात्रि को वाहनों के आवागमन को सुचारू रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गयी है. यह भुवनेश्वर में महाशिवरात्रि को लेकर 11 मार्च, 2021 की सुबह 2 बजे से लागू होंगे तथा महादीप और भीड़ के कम होने तक प्रभावी रहेंगे. एडवाइजरी के तहत वीआईपी वाहनों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों को मौसीमा चौक से रथ रोड पर जाने की अनुमति नहीं होगी. आम आदमी विवेकानंद मार्ग से सेनटोरियम चौराहे से होते हुए कचरपिंडी तक आ सकते हैं. वे केदार गौरी मंदिर रोड के किनारे वाहनों को पार्क कर सकते हैं. वीआईपी वाहनों को रथ रोड, तिनिमुंडिया, बढ़इबंका और रथ खाला होते हुए मंदिर के उत्तरी गेट के सामने के पार्किंग स्थल तक ले जाने की अनुमति होगी.

रवि टॉकीज की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को सेनटोरियम चौराहे से होकर कचरपिंडी तक जाने की अनुमति होगी. चार पहिया वाहनों को कोटितीर्थ लेन तक जाने की अनुमति होगी, जहां अनंत बासुदेव मंदिर के उत्तरी भाग में पार्क किया जा सकता है.

गैराज चौक और सामंतपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक सबस्टेशन स्क्वायर की ओर से बीएमसी मार्केट कॉम्प्लेक्स लाकर पार्किंग किया जाएगा. यहां उन्हें निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में पार्क करने की अनुमति होगी. तीन-पहिया वाहनों को अनंत बसुदेव मंदिर के पूर्वी तरफ पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा.

केउटासाही की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को केदार लेन-तारिणी रिजॉर्ट और इलेक्ट्रिक सबस्टेशन स्क्वायर के रास्ते बीएमसी मार्केट कॉम्प्लेक्स पार्किंग की ओर मोड़ दिया जाएगा, जहां उन्हें निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में पार्क किया जा सकता है.

दक्षिण काली मंदिर रोड और तरसुंदरी रोड से आने वाले सभी वाहनों को पार्किंग के लिए बीएम हाई स्कूल और एसएम हाई स्कूल के मैदान की ओर मोड़ दिया जाएगा.

पुनामा गेट की तरफ से आने वाले सभी चार पहिया वाहनों को पाटनासाही चौराहे से बढेईबांका की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, जिन्हें आरआई कार्यालय के मैदान में पार्क किया जा सकता है. दो पहिया वाहनों को बढेईबंका चौक तक आगे बढ़ने की अनुमति है, जहां वे ब्लड बैंक स्क्वायर के रास्ते पार्किंग के लिए बीएम हाई स्कूल और एसएम हाई स्कूल मैदान में जा सकते हैं.

रथ रोड से दोपहिया वाहन, बढ़ेईबांका और ब्लड बैंक स्क्वायर के रास्ते पार्किंग के लिए बीएम हाई स्कूल और एसएम हाई स्कूल के मैदान में जा सकते हैं.

सभी बसें गैराज चौक रूट से इलेक्ट्रिक सबस्टेशन स्क्वायर के रास्ते पार्किंग के लिए बीएमसी मार्केट कॉम्प्लेक्स में पार्क होंगी.

 

 

बिंदू सागर की तरफ से भजन मंडप की तरफ किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. हाट शाही चौक से भजन मंडप तक, भजना मंडप से बढ़ेईबांका तक और सबस्टेशन डाइवर्जन पॉइंट से लेकर सिंहद्वार गेट तक की सड़कों को केवल पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है. केवल वीआईपी वाहनों को उत्तरी गेट के सामने पार्क करने की अनुमति है.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *