Home / Odisha / एसबीआई टिटिलागढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का हौसला बढ़ाया

एसबीआई टिटिलागढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का हौसला बढ़ाया

बजरंगलाल जैन, टिटिलागढ़

एसबीआई टिटिलागढ़ शाखा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित किया गया. टिटिलागढ़ मारवाड़ी महिला समिति एवं तेरापंथ महिला मंडल के साथ संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के मुख्य प्रबंधक करुणा कर कुमुरा ने की. इस दौरान महिलाओं को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया गया और उनको बैंक की योजना के बारे में जानकारी प्रदान करके उनको आत्मनिर्भर बनने को प्रोत्साहित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की मंत्री सुभद्रा जैन के मंगलाचरण से हुई. डॉ सायंतिका बोस को सम्मान कर उनको कोविद योद्धा के रूप में सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मारवाड़ी महिला मंडल ने बेस्ट रक्तदान शिविर को सफल बनने पर अध्यक्ष संगीता अग्रवाल को स्मृति देकर उत्साह बढ़ाया गया. तेरापंथ महिला मंडल की  पूर्व अध्यक्ष कृष्णा जैन को भी जैन समाज के नन्हें बच्चों को शिक्षा देने के लिए सम्मानित किया गया. मंडल की सुंदरी जैन, सुमन जैन, किरण जैन ने  अपने विचार रखते हुए कहा कि आज डिजिटल का जमाना है. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. बेटा और बेटी का फर्क मिट रहा है.

वर्तमान युवा पीढ़ी अपने घर परिवार को संभालने के साथ-साथ अपने बच्चों को पढ़ाती भी हैं. इसके साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभा रही है. ललिता लाठ, पुष्पा देवी अग्रवाल, संतोष सोनी, ममता जैन, खुशबू जैन, ऊमा जैन, सोनाली जैन, पूजा जैन, सुभद्रा जैन, भावना जैन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित ऑफिसर दीपक महापात्र, रमेश छतरियां, शिव पटनायक, मनोरंजन राय, मामिता नायक,  ई.के देमता, वी.हेमरम पटनायक, वीथिका रानी साहू भरपूर साथ देकर कार्यक्रम की सफल बनाया.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *