-
विश्व गुरु होने के पथ पर भारत अग्रसर – श्रीनिवास
-
प्रदेश अध्यक्ष के रुप में डा गार्गी बनर्जी व सचिव के रुप में सौभाग्य मोहंती को निर्वाचित
भुवनेश्वर. भारत का युवा व भारत समाज जागृत हो रहा है और भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है. विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने ब्रह्मपुर में आयोजित विद्यार्थी परिषद के 45वें प्रदेश अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही. श्रीनिवास ने कहा कि कोरोना के समय टीका निकाल कर अनेक देशों में वितरण कर भारत ने अपनी शक्ति का परिचय दिया है.उन्होंने छात्रों व युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने समाज व राष्ट्र के लिए भी कार्य करें. छात्रों में राष्ट्र भक्ति व समाज के प्रति समर्पण की भावना आये, इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्य करती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद से निकले छात्र-छात्राएं बाद के जीवन में जिस किसी क्षेत्र में भी कार्य करते हैं वे देश व राष्ट्र को सर्वोपरि मान कर कार्य करते हैं.उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा जारी मैकाले की शिक्षा नीति के कारण भारत के छात्रों व युवाओं के मन में हीन भावना भरे जाने के काम स्वतंत्रता के बाद भी जारी था. अभी हाल में लाये गये नयी शिक्षा नीति से देश की शिक्षा व्यवस्था में आमुलचुल परिवर्तन होगा. इस शिक्षा नीति के सही तरीके से कार्यान्वयन पर उन्होंने बल दिया.उन्हेंने कहा कि देश में कुछ देश विरोधी शक्ति कार्य कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से आह्ना किया कि वे उनके खिलाफ लडाई लड़ें.
उन्होंने कहा कि ओडिशा वैचारिक व आध्यात्मिक के साथ-साथ संसाधनों की दृष्टि से काफी समृद्ध है, लेकिन इसके बावजूद यह हैरानी की बात है कि यहां का युवा काम की तलाश में बाहर के राज्यों में जाने के लिए क्यों मजबूर हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अफसरशाही का शासन है.दो दिनों तक चले इस अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति व कृषि विधेयक पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही इस अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष के रुप में डा गार्गी बनर्जी व सचिव के रुप में सौभाग्य मोहंती को निर्वाचित किया गया.