भुवनेश्वर. दूसरे चरण के अभियान में ओडिशा पुलिस ने लापता 404 बच्चों को बचाने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने राज्य में लापता बच्चों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. दूसरे चरण का अभियान इस साल 28 फरवरी को अभियान शुरू हुआ और आठ मार्च तक जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार, इस विशेष अभियान के दौरान ओडिशा पुलिस ने 404 बच्चों को बचाया है, जिसमें 322 लड़कियां और 82 लड़के शामिल हैं. इनमें से थानों में दर्ज विशिष्ट मामलों के संदर्भ में 338 बच्चों को बचाया गया है. बचाये गये बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावकों को सौंप दिया गया. इस अभियान के दौरान केंद्रापड़ा जिले से अधिकतम 44 बच्चों को बचाया गया है. भद्रक और बालेश्वर जिलों से संबंधित 41 और 38 बच्चों का पता लगाया गया. कटक शहरी पुलिस जिले से कुल 35 बच्चे बरामद किए गए हैं.यह जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा कि राज्य में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पुलिस महमका की प्राथमिकता है. अब तक कुल 1300 से लापता बच्चों को बचा चुके हैं.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …