-
हर दिन पत्रकार सम्मेलन कर टास्कफोर्स की तरफ से दी जाएगी जानकारी
भुवनेश्वर. ओडिशा के विभिन्न जंगलों में इन दिनों आग लग गई है. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग एवं वन विभाग के पसीने छूट रहें मगर फिर भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. ऐसे में इस आग को नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. पूर्व पीसीसीएफ संदीप त्रिपाठी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. संदीप त्रिपाठी के साथ टास्क फोर्स में कुल 9 सदस्य हैं. 9 सदस्यीय टास्क फोर्स में देहरादून एवं हैदराबाद के 3 विशेषज्ञ सदस्य भी शामिल किए गए हैं.
जंगल में लगी आग की समीक्षा करने के साथ इसके पीछे क्या कारण है, उसे कैसे रोका जा सकता है, उसका समाधान निकालेंगे. दैनिक अनुध्यान करने के साथ ही अपराह्न में पत्रकार सम्मेलन कर टास्कफोर्स की तरफ से जानकारी दी जाएगी.
यहां उल्लेखनीय है कि जंगल में आग लग जाने से काफी संख्या में औषधीय पेड़ पौधे, लताएं नष्ट होने की बात पीसीसीएफ जितेन्द्र कुमार ने कही है. उन्होंने कहा है कि जंगल में आग लगना कोई नई बात नहीं है. हर साल जंगल में आग लगती है. आग लगना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. ओड़िशा में लगने वाली आग क्राउन फायर नहीं बल्कि ग्राउण्ड फायर है. जंगलों में आग जमीन पर लगी है. बड़े पेड़ों में नहीं लगी है. शिमिलिपाल में आग नियंत्रणाधीन है. वहीं दूसरी तरफ आज भी शिमिलिपाल अभ्यारण्य जल रहा है. उसके आस-पास के इलाके में आग फैल रही है. शिमिलिपाल से सटे बारिपदा वनखंड के उदला, डुकुरी, बांगिरीपोषी, रासगोविन्दपुर रेंज के 20 से अधिक प्वाइंट में आग लगने की बात पता चली है. आग को बुझाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. बारिपदा वनखंड के सभी कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही बारिपदा वनखंड में अलग से 100 ठेका कर्मचारी को आग पर काबू पाने के लिए नियोजित किया गया है.