Home / Odisha / कादंबिनी मासिक पत्रिका का महिला सरपंच विशेषांक का हुआ लोकार्पण

कादंबिनी मासिक पत्रिका का महिला सरपंच विशेषांक का हुआ लोकार्पण

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
ओडिशा की लगभग 500 महिला सरपंचों की उपस्थिति में कादंबिनी पत्रिका लगातार अपने 20 सालों के सफल प्रकाशन को पूरा करते हुए तथा विश्व महिला दिवस को यागगार बनाते हुए अपने ऐतिहासिक सरपंच विशेषांक का लोकार्पण कीट कंवेंशन सेंटर में किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगणों में विधायक लतिका प्रधान, कविसूर्यानगर, सुलतादेव, चेयरमैन, महिला एवं शिशु विकास आयोग, ओडिशा सरकार, आरती देवी, पूर्व सरपंच, प्राणप्रतिष्ठाता, कीट-कीस एवं कंधमाल लोकसभा सांसद व कादंबिनी मासिक पत्रिका के संरक्षक प्रोफेसर अच्युत सामंत तथा कादंबिनी की संपादिका डा.इति सामंत आदि मंचासीन थे.

स्वागत की औपचारिकता प्रो.अच्युत सामंत ने निभाई जिसके तहत उन्होंने ओडिशा के गांवों के विकास के लिए शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की बात कही. उन्होंने महिला सरपंचों से यह निवेदन किया कि वे अपनी-अपनी पंचायतों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भरपूर प्रयास करें. ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक सरकार द्वारा गांवों के विकास हेतु लागू सभी प्रकल्पों को लागू करें.मंचासीन सभी आमंत्रित मेहमानों ने भी सभागार में उपस्थित सभी महिला सरपंचों से नारी सशक्तिकरण आदि की अपील की. अवसर पर कादंबिनी मासिक पत्रिका के सरपंच विशेषांक का भी लोकार्पण हुआ. आयोजित समारोह में रिंजा जकासिका, पद्मालया धल, सुभदर्शिनी परीडा और मनस्विनी मिश्रा देंग को उनकी उल्लेखनीय सामाजिक सेवाओं के लिए कादंबिनी की ओर से सम्मानित किया गया. आभार व्यक्त किया पत्रिका की संपादिका डा.इति सामंत ने. आयोजन को सफल बनाने में कादंबिनी मीडिया के समस्त सहयोगियों का योगदान अति सराहनीय रहा.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *