भुवनेश्वर. भारत पर्यटन, भुवनेश्वर ने अपने स्थानीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेविका कविता गुप्ता तथा सम्मानित अतिथि के रुप में एमआर पटनायक, पूर्व डीडाजी, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, अशोक पाण्डेय तथा गगन षाड़ंगी, चेयरमैन, आएटीओ आदि मंचासीन थे. स्वागत की औपचारिकता भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की सहायक निदेशिका रश्मि सोनिया तिर्की ने निभाई. उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में यह बताया कि पहली बार भारत पर्यटन, भुवनेश्वर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है. उन्होंने नारी का सम्मान करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि कविता गुप्ता ने बताया कि नारी समाज को आज परदे से ऊपर उठना होगा. उसे अपनी सामाजिक पहचान बनानी होगी. स्वावलंबी बनना होगा. उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए यह बताया कि आज की महिलाओं को पूरी तरह से स्वावलंबी बनना होगा. एमआर पटनायक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लगभग 2000 में नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ हुईं, जिससे आज का नारी समाज हरेक क्षेत्र में अव्वल आ रहा है. अशोक पाण्डेय ने बताया कि देवी सरस्वती, देवी लक्ष्मी, देवी दुर्गा आदि नारी जाति की प्रेरणा है. ओडिशा की दुती चांद जैसी अनेक महिला खिलाडियों ने ओडिशा का गौरव बढ़ाया है. आज के नारी समाज को उनसबसे बहुत कुछ सीखना होगा. भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की ओर से एमएस शारदा घोष, प्राचार्य, आईएचएम, एमएस संघमित्रा जेना, युवा उद्योगपति कोणार्क तथा श्रीमती अन्नपूर्णा, ओडिशा होमस्टे भुवनेश्वर की मालकिन को पर्यटन उद्योग में सराहनीय योगदानों के लिए सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आत्मनिर्भर भारत, नारी सम्मान एवं पर्यटन की दुनिया में नारी को प्रोत्साहित करने आदि योजनाओं को साकार करने के ख्याल से यह आयोजन किया गया.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …