भुवनेश्वर. राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी, डकैती, लूट आदि को रोकने के लिए पुलिस ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। 24 थाना में 26 स्पेशल पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। एक अधिकारी के अधिन 4 कांस्टेबल रहेंगे। भुवनेश्वर डीसीपी उमाशंकर दास ने यह जानकारी दी है।
डीसीपी ने कहा है कि लुटेरों को दबोचने के लिए ऐक्शन प्लान तैयार कर ली गई है। स्पेशल 26 क्रिमिनल पर नजर रखेगी। 24 थाना में 26 अधिकारी को यह दायित्व दिया गया है। लूट, छीनतई रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने यह नई योजना बनायी है। कमिश्नरेट पुलिस ने इसके लिए स्पेशल 26 टीम का गठन किया है। स्ट्रीट क्राइम इनवेस्टिगेशन के लिए एक स्पेशल अधिकारी रहेगा। एक अधिकारी के अधीन में 4 सिपाही होंगे। स्पेशल 26 के जरिए राजधानी में होने वाली छीनताई को यह टीम रोकने के लिए कार्य करेगी।
इसके लिए डीसीपी के नेतृत्व में पिछले 4 महीने से पेशेवर अपराधियों का डाटा तैयार करने के साथ ही पुलिस उनके ऊपर नजर रख रही है। एक थाना से दुसरे थाना के बीच बेहतर तालमेल बनाने, के साथ स्पेशल अधिकारियों को ला एण्ड आर्डर से मुक्त कर क्राइम मनिटरिंग दायित्व देने की बात डीसीपी ने कही है।
पिछले साल दिसम्बर महीने में भुवनेश्वर यूपीडी के अधीन में 57 डकैती घटना हुई थी। 2021 जनवरी महीने में 62, फरवरी महीने में 57 घटना घटी है। उसी तरह से 2020 में दिसम्बर महीने में राजधानी के विभिन्न थानों में 187 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 2021 जनवरी में 200, फरवरी में 181 मामले दर्ज हुए हैं। ऐसे में किस प्रकार से लुटेरों को लूट करने से रोका जाए उस संबन्ध में ब्लू प्रिंट कमिश्नरेट पुलिस ने तैयार किया है। गौरतलब है कि राजधानी में जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है उस अनुपात में पुलिस बल की संख्या नहीं बढ़ रही है। ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ानी भी जरूरी है।
Home / Odisha / राजधानी में अपराधियों पर अब नजर रखेगी स्पेशल 26 टीम, अपराधियों को पकड़ने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयार किया ब्लू प्रिंट
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …