कटक. बड़ी होशियारी से चमचमाती गाड़ी में नशा तस्करी करते समय फिर से गिरफ्तार हुए हैं दो नशा तस्कर। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों से 55 किलो गांजा बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 3 लाख रुपए बतायी गई है।
गिरफ्तार होने वाले दोनों आरोपी हैं बिहार बेगूसराय इलाके के परवेज अंसारी, उम्र 42 साल और समस्तीपुर के हबीबउल्लाह अंसारी, उम्र 29 साल। दोनों के नाम से अबकारी विभाग की टीम मामला दर्ज करते हुए कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है। यह नशा तस्कर गंजाम जिला खलिकोट इलाके से गांजा कार में लादकर बिहार ले जा रहे थे। इस बारे में आबकारी फ्लाइंग स्क्वाड को खबर मिली तो नशा तस्करों को आबकारी टीम मंगूली टोल गेट के पास दबोचा। इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद आबकारी फ्लाइंग स्क्वायड की टीम टोल गेट के पास छिपी रही। जैसे ही कार वहां पर पहुंची, उसे वहां रोका गया और तलाशी लेने के बाद गाड़ी की डिक्की से 2 बोरियों में भरा 55 किलो गांजा को अबकारी टीम ने बरामद किया। इससे पहले भी यह दोनों इसी तरह से कई बार गांजा तस्करी कर चुके हैं लेकिन इससे पहले कभी भी आबकारी विभाग या पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। यह बात दोनों नशा तस्करों से पूछताछ के बाद जान पाई हैं आबकारी टीम। कार को भी जब्त कर लिया गया है। यह तमाम जानकारी आबकारी फ्लाइंग स्क्वाड के डीएसपी सिद्धेश्वर बेहेरा ने दी है। इस छापेमारी में इंस्पेक्टर सुशांत कुमार पाढ़ी, उमाकांत स्वाइं, सरोज परिडा, नटवर मलिक, शकीर उल्ला और प्रताप बेहेरा प्रमुख अबकारी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए थे। पिछले 1 सप्ताह के अंदर फ्लाइंग स्क्वाड की यह दुसरी छापामारी है। इससे पहले 1 मार्च को भी आबकारी फ्लाइंग स्क्वाड की टीम 28किलो गांजा बरामद किया था।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …