-
नक्सली संगठनों से जुडे युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड समाज के मुख्यधारा में वापस लौटने का किया आह्वान
भुवनेश्वर. राज्य के माओ प्रभावित इलाके से माओ प्रभाव कम करने के लिए इन दिनों पुलिस विशेष रणनीति पर काम कर रही है। इस क्रम में पुलिस महानिदेशक अभय कुमार बण्डा घाटी पहुंचे। उन्होंने मुदुलिपडा बीएसएफ कैंप का दौरा करते हुए वहां जवानों से मुलाकात की।पुलिस डीजी ने नक्सल दमन के लिए बनाई गई रणनीति पर बैठक लेते हुए माओ कैंपों की पहचान करने एवं सघन तलासी पर जोर दिया है। बाद में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बंद कमरे में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में एसओजी कमाण्डेंट अनिरुद्ध सिंह, आईजी ऑपरेसन अमिताभ ठाकुर, मालकानगिरि के एसपी ऋषिकेष खिलारी, बीएसएफ के कमाण्डेट सहित अनेक आला अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस महानिदेशक ने एक जन संपर्क शिविर में भी हिस्सा लिया। उन्होंने इलाके के लोगों से प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह करते हुए नक्सली संगठनों से जुडे युवाओं को आह्वान किया कि वे हिंसा का रास्ता छोड दें और समाज के मुख्यधारा में वापस लौट आएं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बण्डा घाटी के साथ उनका पुराना रिश्ता है। वे जब मालकानगिरी में पुलिस अधीक्षक थे तब बण्डा घाटी आए थे। पुलिस महानिदेशक ने माओ दमन के लिए पुलिस एवं बीएसएफ के संयुक्त अभियान चलाए जाने का संकेत देते हुए साफ किया है कि माओ दमन के लिए बनाई गई विशेष रणनीति पर काम होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
