Home / Odisha / BULBUL- धामरा में समुद्र में बोट पलटने से एक की मौत, बालेश्वर में भी जोरदार प्रभाव

BULBUL- धामरा में समुद्र में बोट पलटने से एक की मौत, बालेश्वर में भी जोरदार प्रभाव

  • ‘बुलबुल’ से ओडिशा में भारी बारिश, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़े

भुवनेश्वर । तूफान बुलबुल के कारण राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश व तेज  हवा चलने के बीच भद्रक जिले के धामरा के तालचुआ में एक बोट के पलट जाने से बोट में कार्य करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक का नाम  लालमोहन सिंह है और वह मयुरभंज जिले के रहने वाले थे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालमोहन समुद्र से मछली पकड़ने के बाद वापस लौट रहे थे । लेकिन तेज हवा के कारण उनका बोट पलट गया और उकी मौत हो गई ।
उल्लखनीय है कि तूफान की सूचना मिलने के बाद मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायद दी गई थी । बीती रात धामरा के कालीनली में एक और बोट डूब गई थी । लेकिन इसमें 8 मछुआरे किसी प्रकार अपने जान को बचाने में सक्षम रहे । भद्रक के अतिरिक्त जिलाधिकारी श्यामभक्त मिश्र ने बताया कि उन्हें जंगल से वापस लाने के प्रशासन कदम उठा रही है ।शक्तिशाली तूफान ‘बुलबुल’ के कारण मध्य ओडिशा के कई हिस्सों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, पेड़ उखड़ गए और सड़क संपर्क टूट गया। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है हालांकि जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और भद्रक जिलों में कई स्थानों पर बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और इससे निपटने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कमिर्यों ने प्रभावित इलाकों में यातायात के सुचारू संचालन के लिए उखड़े पेड़ों को सड़कों से हटाने का काम शुरू कर दिया है। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया कि बेहद गंभीर श्रेणी का चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ अभी पारादीप से करीब 95 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में बंगाल की खाड़ी के उत्तरपश्चिम में है। उन्होंने बताया कि ‘बुलबुल’ से ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और मध्य ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। बिस्वास ने बताया कि जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर और भद्रक जैसे जिलों में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवा चली जबकि ज्यादातर तटीय इलाकों में तूफानी परिस्थितियां बनी रही। एसआरसी ने बताया कि केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर ब्लॉक में शुक्रवार से अब तक सबसे अधिक 180 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जबकि भद्रक के चांदबाली में 150 मिमी. और जगतसिंहपुर जिले के तिरतोल में 100 मिमी. बारिश दर्ज की गयी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ तटीय क्षेत्रों में संवेदनशील और निचले इलाकों से करीब 3,000 लोगों को निकाला गया है। केंद्रपाड़ा जिला प्रशासन ने 1,070 लोगों को सुरक्षित शिविरों में पहुंचाया।बालेश्वर में भी काफी नुकसान हुआ है। जनजीवन प्रभावित है।

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में बीजद एक और झटका

नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *