भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा यहां रहने वाले घर मालिकों से मनमानी तरीके से होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है. यह संपूर्ण रूप से गैरकानूनी है. बीएमसी के कुछ अधिकारियों के तानाशाही निर्णय को यह स्पष्ट करता है. भुवनेश्वर जिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पंचानन कानूनगो ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि बीएमसी द्वारा यह निर्णय स्पष्ट रूप से ओडिशा म्युनिसिपाल कानून 2003 के विभिन्न नियमों का उल्लंघन करता है. कुछ सरकारी बाबुओं के अपने तानाशाही निर्णय को थोपने के कारण इस तरह की विवादित स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के जोर जबरदस्ती भुवनेश्वर के लोगों पर ला दिया गया है. पहले भुवनेश्वर नगर निगम जितना होल्डिंग टैक्स वसूल रहा था उससे वर्तमान का होल्डिंग टैक्स 10 से 20 गुना अधिक हो गया है. इसका इतने मात्रा में बढ़ोतरी का कारण है. कुछ सरकारी बाबुओं की कानून का उल्लंघन करते हुए निर्णय लिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
