-
120 से ज्यादा मरीजों ने हेल्थ चेकअप कैंप का उठाया लाभ, विभिन्न प्रकार के बीमारियों का हुआ चेकअप
कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट ने वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए निःशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन कटक स्थित मानिक घोष बाजार मारवाड़ी क्लब में किया. कोरोना के दौरान जो आम लोगों को दूसरी अन्य शारीरिक पीड़ा से ग्रसित हो रहे थे, उनका सही तरीके से चेकअप हॉस्पिटलों में नहीं हो पा रहा था. इस वजह से वेलवेट के मेंबरों ने यह कदम उठाया और 120 से ज्यादा मरीजों को इससे लाभान्वित किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब कटक के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रफुल्ल सामल ने किया. बीडीजी लायन गौरीशंकर अग्रवाल, लायन सुनील मुरारका, लायन संजय संतुका, लायन सुभाष केड़िया, लायन शरद चंद्र प्रधान, लायन विजय खंडेलवाल, वरिष्ठ समाजसेवी नथमल चनानी, लायन अशोक साबू, लायन विश्वनाथ धानुका, कैलाश अग्रवाल, अनूप उदेशी राजकुमार अग्रवाल एवं अन्य ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सबको प्रोत्साहित एवं डॉक्टर एवं टेक्नीशियन टीम को सम्मानित किया. जीवन रेखा हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर ने इसमें उनका सहयोग किया और डॉक्टरों की टीम को आमंत्रित किया. इसमें रुपेश दोषी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस दौरान मेडिसिन डिपार्टमेंट से डॉक्टर पीसी सामल, डेंटल से लोपामुद्रा मिश्रा, गायनोलॉजी से डॉक्टर स्वाति मल्लिक, न्यूरो सर्जरी से डॉक्टर रितेश भू , साइकेट्रिक से डॉक्टर लगना जीत दास, फीजियो थेरेपी से डॉक्टर इतिश्री केके गिरि एवं फ्री आई चेकअप जेपीएम रोटरी आई हॉस्पिटल के द्वारा किया गया. शुगर टेस्ट और ब्लड ग्रुपिंग जीवन रेखा हॉस्पिटल की टीम ने की. इस कार्यक्रम का संचालन वेलवेट की अध्यक्ष लायन भक्ति उदेशी के नेतृत्व में हुआ. सचिव लायन संजुक्ता गोयएंका एवं ट्रेजर लायन संगीता साह ने आमंत्रित सभी लोगों का सम्मान किया. लायन रत्ना कंदोई, लायन संगीता साह, लायन किरण महेश्वरी, लायन सुनीता गुप्ता, लायन सुनीता छापोलिया, लायन रेनू लुंडिया, लायन अरुणा मोदी, लायन मंजू अग्रवाल, लायन सुधा अग्रवाल, लायन कल्पना ठक्कर एवं लायन किरण सराओगी ने अपनी तरफ से वित्तीय सेवाएं प्रदान की. लायन रीमा केड़िया ने सभी मरीजों के लिए ग्लूकोज की व्यवस्था की. लायन मधु बागरोदिया एवं लायन संगीता पोद्दार एवं लायन सुनीता साहबु ने कोरोना की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सभी के लिए मास्क, सेनिटाइजर और ग्लब्स की व्यवस्था की. पूरे कार्यक्रम का निर्देशन लायन नीलम शाह, लायन संगीता करनानी एवं लायन नवीना अग्रवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए लायन स्नेह पच्चीसिया, लायन दीपा कंदोई, लायन कुसुम खंडेलवाल, लायन ज्योति छापोलिया, लायन लक्ष्मी कंदोई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.