गोविंद राठी, बालेश्वर
देश कि प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तरफ से नई एसयूवी मॉडल टाटा सफारी को बाजार में उतारा गया है. इस अवसर पर यहां के बंपदा स्थित कंपनी के शोरूम प्रीमियर मोटर्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वांचल आईजी दीप्तेश पटनायक ने इस कार का उद्घाटन किया. उन्होंने आशा जताई कि कंपनी की यह नई कार अपने आरामदायक सफर से ग्राहकों को खूब लुभाएगी. कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार विप्लव मोहंती भी उपस्थित थे एवं उन्होंने आशा जताई कि प्रीमियर ग्रुप के ग्राहकों के प्रति सेवा एवं सर्विस के चलते आने वाले दिनों में और भी ग्राहक कंपनी के साथ जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीमियर ग्रुप के परिचालक निदेशक शिव कुमार पोद्दार ने की एवं इस नए मॉडल की विशेषताओं पर उपस्थित सभी ग्राहकों एवं अतिथियों के साथ साझा किया. कार्यक्रम की परिचालना प्रीमियर ग्रुप के निदेशक अंकित पोद्दार ने की थी. इस अवसर पर ग्रुप के अन्य निदेशक गरिमा पोद्दार एवं प्रिया पोद्दार सहित विभिन्न बैंक के फाइनेंस अधिकारी एवं सम्मानित अतिथि उपस्थित थे. प्रीमियर ग्रुप के जीएम पीयूष बाजोरिया, अंकिश पोद्दार, मानव संभल, दीपक मोहंती, अरविंद दास, दुर्गा पाणीग्राही प्रमुख ने कार्यक्रम के परिचालना में सहयोग किया था.
Check Also
संरक्षित वन क्षेत्र में हरित आवरण वृद्धि में ओडिशा दूसरे स्थान पर
राज्य ने संरक्षित वन क्षेत्र के भीतर 118.17 वर्ग किलोमीटर हरित आवरण में वृद्धि दर्ज …