भुवनेश्वर. उद्योग जगत में उल्लेखनीय प्रगति को देखते हुए उद्योगति और वरिष्ठ समाजसेवी डा विजय खंडेलवाल और डा सुनिल मुरारका को स्टेट बिजनेश लीडरशिप पुरस्कार-2021 से नवाजा गया है. राजधानी स्थित एक होटल में एक पत्रिका की तरफ से आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया. इस दौरान कुल 20 विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें सतपाल सिंह, डा इतिरानी सामंत, डा विजय खण्डेलवाल, डा सुनिल मुरारका और केजे पटेल आदि प्रमुख थे. समारोह के मुख्य अतिथि ओडिशा विधानसभा के स्पीकर डा सूर्य नारायण पात्र तथा सम्मानित अतिथि के रुप में मनोज कुमार मिश्र, सचिव, सूचना तकनीकी, ओडिशा सरकार, पंकज लोचन मोहंती, अध्यक्ष, ओसीए, निरंजन पटनायक, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस, महेंद्र कुमार गुप्ता, चेयरमैन, गुप्ता पावर तथा बीजेडी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में चेयरमैन, ओएसएचबी आदि सम्मानित अतिथि के रुप में मंचासीन थे. डा विजय खंडेलवाल व डा सुनिल मुरारका ने इस सम्मान के लिए आभार जताया है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …