प्रमोद कुमार प्रष्टि, पुरी
पुरी स्थित श्रीमंदिर में आज सुबह धूकूड़ी द्वार के पास खून का धब्बा देखे जाने से कुछ समय के लिए महाप्रभु श्री जगन्नाथ का दर्शन बाधित हुआ. इसके बाद श्रीमंदिर में महास्नान का विशेष अनुष्ठान किया गया. अनुष्ठान पूरा होने के बाद भक्तों के लिए दर्शन फिर से शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, सेवायतों ने आज सुबह इस खून के धब्बे को देखा तथा इसी जानकारी मंदिर प्रबंधन को तुरंत दी. इसके बाद मंदिर में तत्काल दर्शन को रोक दिया गया तथा देवताओं के शुद्धिकरण के लिए विशेष स्नान की नीति आयोजित की गयी. मंदिर में मानव रक्त के धब्बे को एक बुरा शगुन माना जाता है.
श्रीमंदिर मंदिर प्रशासन (एसटीए) ने मीडिया से कहा कि तीनों देवों की सुबह की रस्म विशेष अनुष्ठान के कारण विलंबित हो गई. हालांकि विशेष स्नान की नीति के बाद भक्तों को दर्शन की अनुमति प्रदान की गयी.