बालेश्वर. राज्य में अभी सिमिलपाल बाघ अभ्यारण्य की आग पूरी तरह से ठंड नहीं हुई कि जिले के कुलडीहा अभ्यारण्य में भीषण आग लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार, कुलडीहा अभयारण्य के बलियानाला के पास नांदरी पहाड़ी पर आज बड़ी आग लगी. आशंका जतायी जा रही है कि कुछ बदमाशों की करतूत इसके पीछे शामिल है. इस भीषण आग के कारण न केवल हरियाली, बल्कि इस जंगल रहने वाले जानवरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. खबरों के मुताबिक आग के कारण बहुत सारे मूल्यवान पेड़-पौधे राख हो गए हैं. इस बीच आग की सूचना पाते ही कुलाडीह के वन रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

