कोरापुट. जिले में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारने कर आत्महत्या कल ली. मृतक जवान की पहचान इंद्र सिंह के रूप में की गई है. वह बीएसएफ की 15वीं बटालियन का जवान था तथा कोरापुट जिले के जालपुट में तैनात था.
सूत्रों ने कहा कि सिंह ने कल अपने गृहनगर राजस्थान से लौटने के बाद काम पर रिपोर्ट की थी. आज उसने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली. हालांकि जवान की आत्महत्या के पीछे का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

