भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के प्रमुख इलाकों में शामिल सीआरपी चौक पर शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गयी है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. जानकारी के अनुसार, एक पिक-अप वैन चालक को बदमाशों ने पीछा किया और व्यस्त सीआरपी चौक पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया.
हमले में गंभीर रूप से घायल होने वाले युवक को पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इलाज के दौरान उस युवक ने दम तोड़ दिया. हमले के पीछे पिछली दुश्मनी को कारण माना जा रहा है. इस बीच पुलिस ने कथित रूप से भीषण अपराध के सिलसिले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है.
इस घटना के बारे में भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा कि अभी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है. हम जांच के प्रारंभिक चरण में हैं और पुष्टि और सत्यापन के लिए समय चाहिए. प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि आरोपी और पीड़ित एक ही वाहन में थे. दास ने कहा कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है.
इससे पहले, अक्टूबर 2020 में व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर भुवनेश्वर के सामंतरापुर इलाके में एक मिठाई स्टाल के मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सड़क पर दौड़ाकर बदमाशों के एक समूह ने धारदार हथियार से हमला किया था. पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी.