भुवनेश्वर – पुरी- कोणार्क मेराइन ड्राइव में रामचंडी के पास राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये मेराइन ड्राइव इको रिट्रिट कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रात को रुके। श्री प्रधान ने राज्य सरकार के पर्य़टन विभाग द्वारा शुरु किये गये इको रिट्रिट कार्यक्रम के लिए ओडिशा सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा की अर्थव्यवस्था में सुधार होगी तथा रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि लोगों का पर्यटन के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है। देश व विदेश के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
Check Also
ओडिशा के विधायकों ने वेतन, पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की
विकास निधि में भी बढ़ोत्तरी की मांग भुवनेश्वर। ओडिशा के सभी पार्टियों के विधायकों ने …