राजगांगपुर : कांसबहाल फांडी के नए प्रभारी के रूप में विजय सिंह ने पदभार संभाल लिया है. इसके बाद से कांसबहाल और आस-पास के लोगों का नए प्रभारी से मिलने का सिलसिला जारी है. शहर के सामाजिक संगठनों के लोगों का मिलने का सिलसिला जारी है. इससे पहले विजय सिंह रायबोगा थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. इस कड़ी में कांसबहाल भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं की एक टुकड़ी प्रभारी से कांसबहाल फांडी पहुंची और उनको पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ने शहर में बढ़ रही चोरी-चकारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ध्यान आकर्षित किया. इस पर नए प्रभारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भाजपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य नर्सिंग मिंज, प्रदीप मिश्र, रमेश हाजरा, भरत विश्वकर्मा, ओमकार सिंहदेव, लक्ष्मण दलई, सत्यनारायण सतपथी, प्रतीक शर्मा, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …