Sun. Apr 13th, 2025

भुवनेश्वर. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामजी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सांसद अपराजिता षाड़ंगी के नेतृत्व में भाजपा युवा नेता उमेश खंडेलवाल द्वारा संग्रहित 51,36,217 रुपये निधि समर्पण समिति को सौंपी गयी. इस अवसर पर समाजसेवी तथा युवा भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल की मां उर्मिला खंडेलवाल व परिवार के सदस्यों ने भी अपनी तरफ से सहयोग निधि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की. भाजपा युवा नेता तथा समाजसेवी उमेश खंडेलवाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए इनके लगन एवं निष्ठा के प्रति आभार प्रकट करते हुए भुवनेश्वर की सांसद षाड़ंगी ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि हमारे सभी के आराध्य श्रीराम के प्रति लोगों में कितनी आस्था है. प्रभु श्री राममंदिर निर्माण के लिए 492 साल से संघर्ष किया जा रहा है. श्रीराम मंदिर केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्मारक बनाया जा रहा है. ऐसे में हम सब मिलकर इस मंदिर के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान दे रहे हैं. निधि समर्पण कार्यक्रम के दौरान अभियान के सह प्रमुख पवित्र कुमार स्वाईं, जयकृष्ण पृष्टि, हिरण्यमय दास, विश्व हिन्दू परिषद प्रांत संगठन मंत्री आनंद पांडेय  के साथ-साथ दिलीप खण्डेलवाल और राजेश केजरीवाल प्रमुख उपस्थित थे.

इस मौके पर उमेश खंडेलवाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम सिर्फ हमारे ही नहीं करोड़ों हिन्दुओं के आदर्श हैं. प्रभु के मंदिर निर्माण कार्य में हमारा योगदान हो, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमारे लिए इससे भी बड़ी बात है कि 500 साल के संघर्ष के बाद निर्माण होने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण का हम साक्षी बन रहे हैं. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें इस मंदिर निर्माण में अपनी छोटी से भूमिका निभाने का अवसर मिला है. इस सांसद षाड़ंगी और उमेश खंडेलवाल ने समर्पण निधि के रूप में योगदान देने वाले सभी रामभक्तों के प्रति आभार जताया.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *