संबलपुर। जुजुमुरा पुलिस ने झांकरपाली स्थित डूंबेरचूआं जंगल से एक युवक की लाश बरामद किया है। लाश की शिनाख्त द्रोण मिर्धा के तौरपर किया गया है तथा वह भवानीपाली का रहनेवाला था। जुजुमुरा पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। द्रोण की मौत किन हालातों में हुई, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …