Home / Odisha / केंदुझर जिले में बस बलटी, 20 घायल

केंदुझर जिले में बस बलटी, 20 घायल

केंदुझर. जिले में सतकोसिया घाटी के पास बस के पलट जाने से 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह बस मयूरभंज जिले के करंझिया से भुवनेश्वर जा रही थी. इसी दौरान चालक के नियंत्रण खोने से वह पलट गयी. परिणामस्वरूप 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पाते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस कर्मचारियों की मदद से घायलों को आनंदपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद बस में आग लग गई थी. दमकलकर्मियों ने हाला पर काबू पाया. हादसे में बस को काफी नुकसान पहुंचा है.

Share this news

About desk

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …