-
करोड़ो की चल-अचल संपत्ति का पर्दाफाश
संबलपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोनपुर जिला के पथरघटा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक संंतोष साहू के लेतूरपेट स्थित निवास पर संबलपुर एवं सोनपुर विजिलेंस टीम द्वारा छापाामारा गया। छापे के दौरान शिक्षक श्री साहू के नामपर करोड़ो की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा संग्रह किया गया है। विजिलेंस एसपी कार्यालय संबलपुर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।